ये जो आंखे है तुम्हारी, कमाल लगती है , सच कहूं तो किसी शायर की, ग़ज़ल दिखती है , कोई देखे करीब से तो डूबता चला जाए , ये जागती ख्वाइशों की समंदर दिखती है , खूबसूरत महज़ एक लफ्ज़ ही है , तूझे देखकर तो जैसे, बेजान फूलों में जान डलती है, तूझे समझना यूं तो आसान नहीं, लेकिन तू मुझसे कुछ छुपा ले , इतनी भी तू अभी समझदार नहीं, आंखों में सुरमा होंठो पर लाली, कितना श्रंगार करती है, तू बस मुस्कुराती रहा कर, सच मान नायाब लगती है, तेरे बारे में वैसे मेने जान कर पीएचडी कर ली है, लेकिन फिर भी उपाधि के तौर पर, सिर्फ मुझे तेरी डांट ही मिलती है , तू बहुत अलग है बस बदलना मत, इस चमकदार दुनियां में , दिखावे की दीवार चुनना मत, लोगों ने नकाब डाल रखे चेहरों पर हजारों, किसी से ज्यादा उम्मीद रखना मत, मुझे फिक्र है तेरी इसलिए ये सब कहती हूं, बाकी सबके मामलों मे में चुप ही रहती हूं, जिंदगी और भी खुबसुरत बने तेरी यही दुआ में करती हू, तू हमेशा पूरे दिल से मुस्कुराए , बस इतनी सी चाहत रखती हूं।। ©Monika Dhangar(RaahiKeAlfaaz) #myspecialone🥰 #besties#lovefoever#nojoto#raahikealfaaz