परमाणु युद्ध सोंचकर देखें परमाणु युद्ध का वो मंज़र कैसा होगा मौजूद धरा पर क्षण भर में ही सब कुछ नष्ट होगा मानों धरा पर उतर आया हो सूरज ऐसी ही गर्मी होगी कि हड्डिया पिघल जाएगी उठेगा धुँआ का एक काला ग़ुबार निगल लेगा वो सब कुछ अपने भीतर चारों ओर रेडिएशन फैली होगी जन्मजात बीमारियाँ वो दे देगी न सह पाएगी धरा उस बढ़ती गर्मी को बदलती भूमि आखिर बंजर बन जाएगी विस्फोटों के लावे से चारों ओर घिर जाएगी उस दिन मानवता तार तार हो जाएगी हार की खीझ में एक बर्बाद होता एक देश परमाणु हथियार का इस्तेमाल कर बैठा तो? #परमाणु #युद्ध #भारत #पाकिस्तान #प्रवासी #yqbaba #yqdidi #yqhindi