Nojoto: Largest Storytelling Platform

परमाणु युद्ध सोंचकर देखें परमाणु युद्ध का वो मंज़र

परमाणु युद्ध

सोंचकर देखें परमाणु युद्ध का वो मंज़र कैसा होगा
मौजूद धरा पर क्षण भर में ही सब कुछ नष्ट होगा
मानों धरा पर उतर आया हो सूरज
ऐसी ही गर्मी होगी कि हड्डिया पिघल जाएगी
उठेगा धुँआ का एक काला ग़ुबार
निगल लेगा वो सब कुछ अपने भीतर
चारों ओर रेडिएशन फैली होगी
जन्मजात बीमारियाँ वो दे देगी
न सह पाएगी धरा उस बढ़ती गर्मी को
बदलती भूमि आखिर बंजर बन जाएगी
विस्फोटों के लावे से चारों ओर घिर जाएगी
उस दिन मानवता तार तार हो जाएगी हार की खीझ में एक बर्बाद होता एक देश परमाणु हथियार का इस्तेमाल कर बैठा तो? #परमाणु #युद्ध #भारत #पाकिस्तान #प्रवासी  #yqbaba #yqdidi #yqhindi
परमाणु युद्ध

सोंचकर देखें परमाणु युद्ध का वो मंज़र कैसा होगा
मौजूद धरा पर क्षण भर में ही सब कुछ नष्ट होगा
मानों धरा पर उतर आया हो सूरज
ऐसी ही गर्मी होगी कि हड्डिया पिघल जाएगी
उठेगा धुँआ का एक काला ग़ुबार
निगल लेगा वो सब कुछ अपने भीतर
चारों ओर रेडिएशन फैली होगी
जन्मजात बीमारियाँ वो दे देगी
न सह पाएगी धरा उस बढ़ती गर्मी को
बदलती भूमि आखिर बंजर बन जाएगी
विस्फोटों के लावे से चारों ओर घिर जाएगी
उस दिन मानवता तार तार हो जाएगी हार की खीझ में एक बर्बाद होता एक देश परमाणु हथियार का इस्तेमाल कर बैठा तो? #परमाणु #युद्ध #भारत #पाकिस्तान #प्रवासी  #yqbaba #yqdidi #yqhindi