क्या है वोट की महिमा? हम सबको बता रही है खुद भारती मैया- "मेरे प्यारे बच्चों, वोट की महिमा सबको बताओ... वोट की ताकत का अह्सास कराओ... वोट की हर गिनती कीमती है... जिससे बढ़ती लोकतंत्र की मजबूती है... जाति-धर्म से ऊपर उठ जाना... वोटों को सौ प्रतिशत तक बढ़ाते जाना... प्यार, शान्ति से एकजुट कर देना... सब मिलकर मेरी बंद मुट्ठी बन जाना... क्योंकि होती है अनमोल कीमत 'बंद मुट्ठी✊ (एकता) की... मेरे कहने से ही यह बात 👆 बताता है पेज- 'बधाई हो छुट्टी की'... जब-जब अनेकता में भी एकता की लहर चलती है... तब-तब ही मेरी (भारत माता की) जय ✊ होती है..." _बधाई हो छुट्टी की by रोहित थपलियाल क्या है वोट की महिमा? हम सबको बता रही है खुद भारती मैया- "मेरे प्यारे बच्चों, वोट की महिमा सबको बताओ... वोट की ताकत का अह्सास कराओ... वोट की हर गिनती कीमती है... जिससे बढ़ती लोकतंत्र की मजबूती है...