चाय पीने के लिए पूछते समय मेहमान और पति से ना या नहीं में जवाब पाने के बेबाक नुस्खे...... 😀 - आप चाय नहीं पीते ना..?? - तुम्हारे लिए भी चाय बनानी थी क्या..?? - चाय पीकर काले हो जाते हैं ना..?? - हमारे यहां तो सुबह ही चाय बनती है । - मुझे पसंद नहीं सारा दिन सिंक में चाय के झूठे बर्तन पड़े रहे - खाली चाय पीने से गैस बनती है । - मैं तो एक कप चाय ही अच्छी बना पाती हूं । - तुम्हारी चाय बनाकर रखी थी कोई और पी गया । - चाय की पत्ती खत्म होने वाली है । चाहे तो जवाब imagine करके देखो....🤣😜🤣🤣 #AnuWrites #हास्य ©AnuWrites@बेबाकबोल #eveningtea