Nojoto: Largest Storytelling Platform

#पर्सनल स्पेस- कपल के तौर पर एकसाथ चीजें करना एक ब

#पर्सनल स्पेस- कपल के तौर पर एकसाथ चीजें करना एक बेहतरीन अनुभव है। लेकिन ये जरुरी है कि हर रिश्ते में एक पर्सनल स्पेस हो, आजादी हो, वो काम करने की जो आप करना चाहते हो#सच्चाई- हर रिश्ते का आधार सच्चाई और विश्वास होता है ;ऐसे में अगर अपने रिश्ते में आपको अपने पार्टनर से कोई बात सिर्फ इस वजह से छिपानी पड़ती हैं क्योंकि वो उससे असहमतहोंगे तो ये सही नहीं है और इस रिश्ते के बारे में दोबारा सोचना चाहिए।

©sanjay mishra