हिंदी दिवस सपने बुननां सीखा था, शब्दों को चुनना सीखा था, उस हिंदी की कक्षा में मैंनें तो, प्रेमचंद,महादेवी के किस्सों को सुनना सीखा था। कहीं दोहा कहीं चौपाई थी, नीरज,दुष्यंत की वो लिखाई थी, कभी जटिल तो कभी सरल वो पढ़ाई थी। कहीं नमक का दरोगा था, कहीं हामिद के चिमटे का कोई किस्सा था, कहीं हीरा मोती बतियाते थे, वो सब हिंदी का ही तो हिस्सा था #hindidiwas #hindi #hiramoti #namakkakdaroga #premachandra #dushyant #niraj #mahadevi #love #nojotohindi #schooldays #hindiclass #classroom Dreamy Shahjahan(Youtuber)