जब भी तुम्हें देखती हूँ, कुछ अपना सा लगता है तेरा चेहरा कुछ जाना सा लगता है, तेरी आँखे सुकून का एक सागर सा लगता है, तेरे होठों की मीठी मुस्कान ही तो मेरे जीने का सहारा है, जब भी तुझे देखती हूँ, और ज़्यादा चाहने लगती हूँ। #iseeyou #YQDidi #YQBaba