#fathers_day
सर्व सृष्टि रचनहार कबीर परमेश्वर जी के “प्रकट दिवस” को सतलोक आश्रम कुरुक्षेत्र (हरियाणा) में 20, 21, 22 जून 2024 को भव्य रूप में मानने की तैयारियां चल रही हैं। इस विशाल समागम का आयोजन संत रामपाल जी महाराज जी के सानिध्य में हो रहा है। इस अद्भुत समागम में दिव्य भंडारे के अलावा दहेज मुक्त विवाह, निःशुल्क नाम दीक्षा, कबीर साहेब की लीलाओं से जुड़ी प्रदर्शनी, निःशुल्क नेत्र जांच शिविर, रक्तदान शिविर का आयोजन होगा। इस समागम में शामिल होने के लिए संत रामपाल जी महाराज जी के अनुयायियों के द्वारा सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से पूरे विश्व को निमंत्रण दिया जा रहा है: https://bit.ly/3z3Y6su
#KabirPrakatDiwas#Santrampalji#satlokashram#satlokashramkurukshetra#भक्ति