'तुलना' एक ऐसा कीड़ा है जो दीमक की तरह बनकर आपके पूरे आत्मविश्वास को खत्म कर सकता है। जरूरी नहीं कि जिसे आज सफलता नहीं मिली उसे कल भी सफलता न मिले। हर एक व्यक्ति का सही समय भी अलग-अलग आता है, जैसे सूरज अपने समय पर निकलता है और चांद अपने समय पर। आखिरकार सूरज और चांद की कोई तुलना नहीं की जा सकती। #तुलना #yqdidi #दीमक #सूरज #चांद