ताली कभी भी केवल एक हाथ से नहीं बजती है रिश्ता, संबंध भलेही किसी भी तरह का क्यों ना हो लेकिन केवल एक तरफ से नहीं निभता हैं आप दूसरों से स्वयं के लिए जैसा व्यवहार पाना चाहते हैं उसके लिए आपको दूसरों के साथ भी वैसा ही व्यवहार करना चाहिए क्योंकि इस संसार में बिना कुछ किए आपको कुछ भी नहीं मिलेगा यही वास्तविक सत्य है ©pradyuman awasthi #दोनो तरफ से