जब कोई व्यक्ति डिप्रेशन में होता है तो वो ढूंढता है एक सहारा, एक ऐसा इंसान जो उसे सुन सके, समझ सके वो कोशिश करता है लोगों से बात करने की अपना दर्द बांटने का बातों बातों में बहुत बार सच भी बताता है पर आजकल लोगों के पास इतना टाइम ही नहीं की वो किसी को समझ सके उसकी बातों पर गौर कर सके और जब कोई नहीं समझता तब उसे दिखता है घर में पंखा और वो सोचता है पंखा है तो रस्सी भी होगी और फिर जब वो चला जाता है हमेशा के लिए तब लोग बोलते है ऐसे जाने की क्या जरूरत थी हमसे भी तो कह सकते थे ना ..... उसने तो कहना चाहा था बहुत बार पर क्या आपने सुनना चाहा था??? उसे कभी समझना चाहा था???? ©dream.girl #depressionkills