तुमसे पहली मुलाक़ात में कुछ ऐसा लगा , जैसे अरसों से बिछड़ा कोई अपना मिल गया। तुमसे हमारी कुछ गुफ़्तगू हुई, ऐसा लगा की आसमां से चाँद मेरे पास आ गया, तुम्हारी आवाज़ इतनी प्यारी थी, जैसे वसंत में कदम के पेड़ पर बैठी एक कोयल बोल रही हो, तुम्हारी आँखें तो कातिलाना थी, जिसको देख हम आपके दीवाने हो गए, तुमसे मिलकर ऐसा लगा जैसे सदियों का मिलन एक जन्म में हो गया हो.........😊😊 तुमसे पहली मुलाक़ात #mulakaat #yqbaba #yqdidi #yqhindididi #uqdidi #yqarsu #yqquotesbaba #yqtaless