कोरोना_और_जीवन कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ोतरी से भारत विश्व में तीसरे और रोज होने वाली मौतों के मामले में चौथे स्थान पर आ गया है। डरावनी बात ये है कि अब इसकी चपेट में आने से देश के गाँव भी अछूते नहीं रहे। समय रहते हम संभल नहीं पाए तो आने वाली पीढ़ी हमको कभी माफ़ नहीं करेगी। सार्वजनिक अनुशासन और अशिक्षा का असर ज़िन्दगी को ख़ुदकुशी की ओर ले जा रहा है। 11 मई को 87 मौतें,18 मई को 157, तो 31 मई को 265 होने के साथ 12 जून को 3961 हो गई। आंकलन बताते हैं कि 21 सितम्बर तक देश में 1 करोड़ रोगी हो जाएंगे। इसी तरह राजस्थान की बात करें तो सोमवार को 350 नए रोगी मिले और 9 लोगों की मौत हो गई।प्रदेश में कुल मौतें 301 हो गई। देश में अभी तक 343091 में से 180013 रोगी ठीक हुए 9911 जान जा चुकीं हैं। ये बढ़ते आँकड़े बताते हैं कि हम कितने ग़ैर जिम्मेदार हैं। और अभी भी स्थिति को समझ नहीं पा रहे। लॉक डाउन ओपन होते ही हम "सोशलडिस्टेंस" को ताक पे रख दिए। बाजारों में भीड़ लगा ली और बेख़ौफ़ होकर वाकिंग करते दिखे जिसका परिणाम हमारे सामने है। : हमारे पड़ोसी गाँव में दिल्ली से आया एक युवक अपने आपको "आईशोलाइज्ड" किए बिना ही शादी समारोह में शामिल हुआ और दिन भर प्रतिभोज में गुलाबजामुन परोसता रहा शाम को अचानक पता चला कि वह कोरोना संक्रमित है तो हड़कंप मच गया। गाँव में कर्फ़्यू लगाना पड़ा। देश में मृत्यु जैसे ताण्डव कर रही हो और हम "आ बैल मुझे मार" कहावत को चरितार्थ करते नज़र आ रहे हैं। : ग़लती किसकी है सरकार या प्रशासन पर थोप कर हम अपनी जुम्मेदारी से पल्ला झाड़ भी लें तो सच नहीं बदल जाएगा। विचार कीजिए.... #पाठकपुराण के माध्यम से पहले भी कहा था मैंने कि #सार्वजनिक_अनुशासन_की_कमी_एवं_अशिक्षा के साथ अब हमारा गैरजिम्मेदाराना रवैया हमारी जान का दुश्मन बन रहा है। नतीज़े सभी के सामने हैं और ऐसा भी लग रहा है कि कोविड संकट किसी के क़ाबू में नहीं आ रहा। :