सतीत्व में है बल इतना कि स्वयं नारायण भी पाषाण हुएं। प्रायश्चित करने अपनी गलती का छोड़ चर्तुभुज रूप शालीग्राम हुएं। बृंदा बन गयीं पावन तुलसी, शालीग्राम संग ब्याह रचायीं। कर के सतीत्व का पालन अपने घर -घर देवी सम सम्मान है पायीं🙏 तुलसी विवाह प्रतिक है स्त्री के सात्त्विक बल का।उस से छल कर के तो स्वयं नारायण को भी अपना रुप परिवर्तित करना पड़ा....... हर रूप में तुमको हीं चाहा है, हर रूप मैं है तेरी ही दरकार। माधव बनो या बनो नारायण, रहेगी कायम मेरी ही सरकार।। आप सभी को तुलसी विवाह और देवोत्थान एकादशी की हार्दिक शुभकामनाएं 🌹🌹 तुलसी विवाह #नारायण #सरकार #देवोत्थान_एकादशी #yqdidi #yqbaba #yqhindi yqlove