बातिन को तुम साफ़ रखो ज़िन्दगी भर शान से जीओ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "बातिन" "baatin" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है अंतर्मन, अंतरात्मा, छुपा मन, ज़मीर एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है conscience. अब तक आप अपनी रचनाओं में अंतर्मन शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द बातिन का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- बे-आप ख़ुशी से एक इधर कुछ खोया हुआ सा एक उधर ज़ाहिर में बहम बातिन में जुदा तुम और कहीं हम और कहीं