कलम वो कहती है, जो जुबां भी कह नहीं पाती, निकाल देती दिल के ऐसे अरमानों को भी, जो अंदर ही अंदर रहती है हमें सताती। कलम कह देती है सब कुछ, जो हम खुद भी नहीं जान पाते हैं, कलम ही तो है वो एकमात्र शक्ति, जिससे लोग जाने जाते हैं।। ©Raj Shree #pen #writing #penismightierthansword #penismybestfriend