उसे मदहोश होना है, शराब चाहिए मुझे सरफरोश होना है, खाव्ब चाहिए दुश्मन जितने देने है दे ,हर्ज़ नहीं पर हमें एक दोस्त लाजवाब चाहिए मेरे आसमाँ के सारे तारे तू रख पर तेरी ज़मीं का वो महताब चाहिए ज़माने की ज़ुबाँ कहाँ सदाक़त रही है तू हां में दे या न में तेरा जवाब चाहिए। #tera_jawab_chahiye