जीवन में कैसी भी परेशानी आए मैं हल कर लूंगा तुम बस मुस्कुरा देना मैं कांटो पर भी चल दूंगा ।। वक़्त चाहे कैसे भी बदले मैं उसका बदलना सह लूंगा तुम बस मुस्कुरा देना मैं वक़्त के साथ ही चल दूंगा ।। पा लिया है तुम्हें अब कोई सपना नहीं है तेरे सपनों को अपना बना लूंगा तुम बस मुस्कुरा देना मैं तुम्हारे सपनों की ओर चल दूंगा ।। ©Bhavani Shankar Dan Depawat #Charan #depawat #Deshnoke #बेहद_लेखनी #bikaner #charan7 #bhavanicharan7 #Health