Nojoto: Largest Storytelling Platform

शायद ईश्वर से हुई बातचीत के बाद मेरा ये मानना है क

शायद ईश्वर से हुई बातचीत के बाद मेरा ये मानना है की...

कभी भी जिससे मोहब्बत करते हो,
उससे इजहार मत करो,
क्योंकि तुम्हारे इजहार करने के तुरंत बाद,
ईश्वर का अस्तित्व खतरे में आ जाता है और,
ईश्वर अपने अस्तित्व को बचाने में लग जाते है,
फिर वो हर हाल में ऐसी ऐसी परिस्थितियां खड़ी करते है,
की तुम्हे महज़ खुद का कत्ल करके आगे बढ़ना होता है,
और तुम आगे बढ़ जाते हो।

कुछ इस तरह ईश्वर अपना अस्तित्व बचा लेते है।

और तुम्हारा 'मोहब्बत' जैसे अल्फ़ाज़ो से विश्वास खत्म हो जाता है। #nagvendrasharma #nagvendracollab #alfaaz #feeling #jajbaat #ईश्वर_सिगरेट_और_मैं #वार्तालाप #आखिरीमोहब्बत
शायद ईश्वर से हुई बातचीत के बाद मेरा ये मानना है की...

कभी भी जिससे मोहब्बत करते हो,
उससे इजहार मत करो,
क्योंकि तुम्हारे इजहार करने के तुरंत बाद,
ईश्वर का अस्तित्व खतरे में आ जाता है और,
ईश्वर अपने अस्तित्व को बचाने में लग जाते है,
फिर वो हर हाल में ऐसी ऐसी परिस्थितियां खड़ी करते है,
की तुम्हे महज़ खुद का कत्ल करके आगे बढ़ना होता है,
और तुम आगे बढ़ जाते हो।

कुछ इस तरह ईश्वर अपना अस्तित्व बचा लेते है।

और तुम्हारा 'मोहब्बत' जैसे अल्फ़ाज़ो से विश्वास खत्म हो जाता है। #nagvendrasharma #nagvendracollab #alfaaz #feeling #jajbaat #ईश्वर_सिगरेट_और_मैं #वार्तालाप #आखिरीमोहब्बत