बंदिशे लगाते है कुछ पुरुष महिलाओं पर, भूल जाते है सृष्टि चलती है नारी शक्ति पर, जन्म दिया है तुम्हे भी एक नारी ने, फिर भी नारी का अपमान करते हो, भूल जाते है कड़वे ब्यान देते वक़्त उस नारी के बारे में, जिसने सिंझा हे तुझको अपने खून से, बनाते है नया आईना समाज का, अपने अंदर के आईने पर जमी मेल साफ़ करना भूल जाते है, राह चलते नज़रे डालते है कटाक्ष करते है, अपने घर में भी नारी शक्ति है ये भुल जाते है, घिन्न आती है समाज में रहते ऐसे पुरुषों पर जो नारी का अपमान करते है, लटका देना चाइये सारे आम सूली पर जो इस नारी शक्ति पर अत्याचार करते है।। नारी शक्ति #बंदिशे #महिलाएं #women #girls #respect #pchawla16 #yqbaba #yqdidi Ankita Tripathi ji , I want say something so I say in this quote.