Nojoto: Largest Storytelling Platform

मत सोच ऐ मानव अपने बारे में ये परिंदे भी जिंदे रह

मत सोच ऐ मानव अपने बारे में 
ये परिंदे भी जिंदे रहने हैं
जो दर्द दिए तूने इनको
वो दर्द तुझे भी सहने हैं
क्यों उजाड़ रहा तू इस धरती को
और ये इस धरती के गहने हैं 
आज बहा तू आँसू इनके
कल आँसू तेरे  बहने हैं
न तुझे सदा रहना यहां
न सदा ये रहने हैं

©Santosh Narwar Aligarh
  #chain#कल#आंसू#बहाने#हैं