Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुम्हे देखकर चेहरा मेरा खिलखिलाकर हँस जाता हैं तु

तुम्हे देखकर चेहरा मेरा 
खिलखिलाकर हँस जाता हैं
तुम्हे सामने पाऊ नहीं तो
हर पल सहम सा जाता हैं

वो प्यारा मासूम सा चेहरा
हरदम ख्वाबों में आता हैं
कितना भी हम चाहे भुलाना 
हमसे भूला ना जाता हैं
तुम्हारे ख्वाब में आने की
हसरत तो हमारी भी हैं
पर द्वार पर पलको का 
एक पहरेदार आता हैं

पता नहीं कैसा ये
तेरा मेरा नाता हैं
तुम्हे देखकर चेहरा मेरा
खिलखिलाकर हँस जाता हैं

मैं तो कबका थककर
हिम्मत हार गया होता
दुनिया के तानो से डरकर
कबका भाग गया होता
दुनिया के इस मेले में 
मैं  तो खो गया होता 
अंधेरो से डरकर ही
राह में सो गया होता 

पर अंधेरी राहों में जब 
तू सामने मुस्कुराता हैं
तुम्हे देखकर चेहरा मेरा 
खिलखिलाकर हँस जाता हैं तुम्हे देखकर
#nojotoapp #nojotonews
#nojotohindi #nojotochallenge
#nojotoquotes
#nojotohindishayari
#nojotopoetry
तुम्हे देखकर चेहरा मेरा 
खिलखिलाकर हँस जाता हैं
तुम्हे सामने पाऊ नहीं तो
हर पल सहम सा जाता हैं

वो प्यारा मासूम सा चेहरा
हरदम ख्वाबों में आता हैं
कितना भी हम चाहे भुलाना 
हमसे भूला ना जाता हैं
तुम्हारे ख्वाब में आने की
हसरत तो हमारी भी हैं
पर द्वार पर पलको का 
एक पहरेदार आता हैं

पता नहीं कैसा ये
तेरा मेरा नाता हैं
तुम्हे देखकर चेहरा मेरा
खिलखिलाकर हँस जाता हैं

मैं तो कबका थककर
हिम्मत हार गया होता
दुनिया के तानो से डरकर
कबका भाग गया होता
दुनिया के इस मेले में 
मैं  तो खो गया होता 
अंधेरो से डरकर ही
राह में सो गया होता 

पर अंधेरी राहों में जब 
तू सामने मुस्कुराता हैं
तुम्हे देखकर चेहरा मेरा 
खिलखिलाकर हँस जाता हैं तुम्हे देखकर
#nojotoapp #nojotonews
#nojotohindi #nojotochallenge
#nojotoquotes
#nojotohindishayari
#nojotopoetry
akashyadav6853

Akki

New Creator