तुम्हे देखकर चेहरा मेरा खिलखिलाकर हँस जाता हैं तुम्हे सामने पाऊ नहीं तो हर पल सहम सा जाता हैं वो प्यारा मासूम सा चेहरा हरदम ख्वाबों में आता हैं कितना भी हम चाहे भुलाना हमसे भूला ना जाता हैं तुम्हारे ख्वाब में आने की हसरत तो हमारी भी हैं पर द्वार पर पलको का एक पहरेदार आता हैं पता नहीं कैसा ये तेरा मेरा नाता हैं तुम्हे देखकर चेहरा मेरा खिलखिलाकर हँस जाता हैं मैं तो कबका थककर हिम्मत हार गया होता दुनिया के तानो से डरकर कबका भाग गया होता दुनिया के इस मेले में मैं तो खो गया होता अंधेरो से डरकर ही राह में सो गया होता पर अंधेरी राहों में जब तू सामने मुस्कुराता हैं तुम्हे देखकर चेहरा मेरा खिलखिलाकर हँस जाता हैं तुम्हे देखकर #nojotoapp #nojotonews #nojotohindi #nojotochallenge #nojotoquotes #nojotohindishayari #nojotopoetry