मैं तुझे भूल जाऊं तो कैसे, तेरी कुछ निशानियां आज भी मेरे पास हैं, तू समझता है, मैं बहुत खुश हूं, कभी मेरे सिरहाने रखे तकिए से पूंछ, कि कैसे गुजरती हैं, मेरी रातें, अब तू ही बता, तेरे बिना मुस्करा दूं तो कैसे, मैं तुझे भूल जाऊं तो कैसे।। #भूलना#निशानियां#सिरहाने#तकिये#मुस्कुराना#yqbaba#yqdidi