वो चाहते है हम खामोश रहे बर्बाद हो जाने तक, वो चाहते है हम खामोश रहे उनके लुटने तक, वो चाहते है हम गुलाम रहे उनके सत्ता तक, वो चाहते है हमे दबाना हमारे टुट जाने तक, वो चाहें लहू बहाये या सिरों को काटले या चाहे आज़मा ले अपनी सारी ताक़त ये फांसीवादी सत्ता की गुलामी मंजूर नहीं हमें हम बोलेगे, ख़िलाफत और बगावत भी करेंगे अपनी आख़िरी सांसो तक मगर गुलामी मंजूर नहीं हमें। #Fight_For_India #Fight_For_Freedom #Fight_For_Constitution #Fight_For_Our_Rights #Reject_CAA_NRC_NPR #Short_Poem #Myvoice #NojotoHindi