फक्र नहीं पड़ता अगर, फ़र्क नहीं पड़ता अगर... जिंदगी और उलझ भी जाए तो मुश्किलें और बढ़ जाए तो ये दुनिया अब रूठ जाए तो खुद को ऐसा बना लिया है हमने किसी बात का असर ना हो पाए अब कि कोई कुछ भी कह जाए तो हमे लाख बुरा बताए तो हौसले बहुत ऊंचे है इस दुनिया से ना छुए जाएंगे हम ना बदल पाएंगे आसमान एक दिन छू जायेंगे लाख रोक ले टोक ले कि अब बताएंगे एक दिन उड़ कर तो फ़र्क नही पड़ता अगर.... जिंदगी और उलझ भी जाए तो ©तृप्ति #तृप्ति #doesnotmatter