उम्मीद तो नहीं है... उमीद तो नहीं है मुझे फिर भी, उसका ही इंतजार कर रहा हूं। अनजान हूं मैं उसके दिल से, फिर भी प्यार करते जा रहा हूं। ढूंढ रहा हूं अब खुदको तुझमें, इसलिए तेरे करीब आ रहा हूं। याद आती है अब तेरी मुझको, इसलिये तुझे याद कर रहा हूं। डूब रहा हूं अब तुझमें इसलिये, तेरी सांसों में खोता जा रहा हूं। देख रहा हूं अब सपने तेरे ही, फिर भी तुझसे दूर जा रहा हूं। उम्मीद तो नहीं है मुझे फिर भी, तेरे साथ अब चलते जा रहा हूं। उम्मीद तो नहीं है मुझे फिर भी, इस बहाने से ही अब जी रहा हूं। ©Manish Singh उम्मीद तो नहीं है.... #Poetry #lovepoetry #lovequotes #poeteybyheart #poetrylovers #मैं_और_तुम #उम्मीदतोनहीं #तेरी_मेरी_कहानी #उम्मीदोंकेसपने #mk847698