Nojoto: Largest Storytelling Platform

मेरे लिए तुझे ख़ुद को बदलने की ज़रूरत नहीं है,,, त

मेरे लिए तुझे ख़ुद को बदलने की ज़रूरत नहीं है,,,
तू बस काबिल-ए-तारीफ़ बन जा मेरे लिए काफ़ी है,,,

मुझे मेरे कमाई में तेरे कमाई के सहारे की ज़रूरत नहीं है,,,
तू बस इज्ज़त कमा मेरे लिए वही काफ़ी है,,,

तू खूबसरत ना भी दिखे तो कोई बात नहीं,,,,
तेरे सीरत की लोग मिसाल दे बस मेरे लिए काफ़ी है,,,

इस फानी दुनियां से हमारा रिश्ता ही क्या है,,,
तू बस जन्नह में मेरे साथ रहे बस मेरे लिए काफ़ी है,,,

मै रोऊ तो मेरा रुमाल बन जा,,,
मै मुस्कुराऊं तो मेरी मुस्कान बन जा,,,
तू बस मेरी कुबूल है वाली मुहब्बत बन जा,,,
मेरे लिए बस वही काफ़ी है,,,

कभी आएंगी मुश्किलें तुझ पर तो तेरे साथ रहूंगा ,,,
तू फ़िक्र ना कर मै तेरा हूं बस तेरा बन के रहूंगा,,,,


© फ़ैज़ की कलम से,,,,,✍️... #faizkikalamse #actorlife #New_shayari_but_yadein_purani
मेरे लिए तुझे ख़ुद को बदलने की ज़रूरत नहीं है,,,
तू बस काबिल-ए-तारीफ़ बन जा मेरे लिए काफ़ी है,,,

मुझे मेरे कमाई में तेरे कमाई के सहारे की ज़रूरत नहीं है,,,
तू बस इज्ज़त कमा मेरे लिए वही काफ़ी है,,,

तू खूबसरत ना भी दिखे तो कोई बात नहीं,,,,
तेरे सीरत की लोग मिसाल दे बस मेरे लिए काफ़ी है,,,

इस फानी दुनियां से हमारा रिश्ता ही क्या है,,,
तू बस जन्नह में मेरे साथ रहे बस मेरे लिए काफ़ी है,,,

मै रोऊ तो मेरा रुमाल बन जा,,,
मै मुस्कुराऊं तो मेरी मुस्कान बन जा,,,
तू बस मेरी कुबूल है वाली मुहब्बत बन जा,,,
मेरे लिए बस वही काफ़ी है,,,

कभी आएंगी मुश्किलें तुझ पर तो तेरे साथ रहूंगा ,,,
तू फ़िक्र ना कर मै तेरा हूं बस तेरा बन के रहूंगा,,,,


© फ़ैज़ की कलम से,,,,,✍️... #faizkikalamse #actorlife #New_shayari_but_yadein_purani
faizkhan2735

Faiz Khan

New Creator