आती नहीं बिन तुम्हारे, अब ये आँखों में पलती मेरी नींद भी तुम्हारी है।। महकते रहते हैं लब, जब से की इन्होंने तुम्हारे होंठो की सवारी है।। सब्र करना छोड़ दिया दिल ने, तुझसे मिलने के बाद बस अब तो बेक़रारी ही बेक़रारी है।। मुलाकातों का हिसाब-किताब, रखते होंगे आशिक यहाँ 'कुमार' के नसीब आई इंतजारी है।। #kumaarsthought #kumaarlove #एहसासऔरतुम #इंतजार #नींद