Saturday 18 July,2020 03:28 PM चीजें दोनों ही लाजवाब है, ना ज्यादा ना कम निकले अब या तो दिल से तू निकले या फिर मेरा दम निकले कोई तीसरा हमारे बीच मे आ गया ,तूने सब्र कर लिया, और मेरा देख खून बनके पानी आंखों से हरदम निकले वो जो गुज़ारिशें की थी ,सब की सब बेकार ही निकली, तूने ठीक किया आखिर कभी न कभी तो मेरा वहम निकले ये जो यहां वहां मोती पिरो रहा है ना तू "राठी" रात-दिन, वो ही मशहूर हो रहा है जब भी तेरे जेहन से कोई नज़्म निकले ©VS_Rathee #Dreams #VS_Rathee #mypoetryworld