Nojoto: Largest Storytelling Platform

Saturday 18 July,2020 03:28 PM चीजें दोनों ही

Saturday  18 July,2020  03:28 PM


चीजें दोनों ही लाजवाब है, ना ज्यादा ना कम निकले
अब या तो दिल से तू निकले या फिर मेरा दम निकले

कोई तीसरा हमारे बीच मे आ गया ,तूने सब्र कर लिया,
और मेरा देख खून बनके पानी आंखों से हरदम निकले

वो जो गुज़ारिशें की थी ,सब की सब बेकार ही निकली,
तूने ठीक किया आखिर कभी न कभी तो मेरा वहम निकले


ये जो यहां वहां मोती पिरो रहा है ना तू "राठी" रात-दिन,
वो ही मशहूर हो रहा है जब भी तेरे जेहन से कोई नज़्म निकले


                                               ©VS_Rathee #Dreams #VS_Rathee #mypoetryworld  Shailja S
Saturday  18 July,2020  03:28 PM


चीजें दोनों ही लाजवाब है, ना ज्यादा ना कम निकले
अब या तो दिल से तू निकले या फिर मेरा दम निकले

कोई तीसरा हमारे बीच मे आ गया ,तूने सब्र कर लिया,
और मेरा देख खून बनके पानी आंखों से हरदम निकले

वो जो गुज़ारिशें की थी ,सब की सब बेकार ही निकली,
तूने ठीक किया आखिर कभी न कभी तो मेरा वहम निकले


ये जो यहां वहां मोती पिरो रहा है ना तू "राठी" रात-दिन,
वो ही मशहूर हो रहा है जब भी तेरे जेहन से कोई नज़्म निकले


                                               ©VS_Rathee #Dreams #VS_Rathee #mypoetryworld  Shailja S
vsrathee2052

VS Rathee

New Creator