Nojoto: Largest Storytelling Platform

अंत से क्यूं घबराना, यही तो सच्चे आरंभ हैं।। डरना

अंत से क्यूं घबराना,
यही तो सच्चे आरंभ हैं।।
डरना नहीं है तुमको,
अंधेरे के बाद उजाले होना भी तय है।।
धैर्य के साथ खड़े रहना मुसाफ़िर
तुम्हारे समय भी आने वाला है।।

©Sandhya  Rani Das
  #मेरा_अनुभव 
#मेरा_दर्द 
#मेरा_जुनून