जब होगी तेरी और मेरी ये दिलचस्प सोहबत, तेरे लाख रूठने पर भी, हम प्यार से मना लेंगे। नमस्कार अद्भुत लेखकों 💚💚 यहाँ आप के लिए आज की हिंदी 2 लाइनर प्रॉम्प्ट है चुनौती में भाग लेने के लिए नियम व निर्देश 🤓 ✒दिए गए 2 लाइनर के बाद इसे 4 लाइनर बनाने के लिए अपने 2 लाइनर को जोड़ें। ✒ अपका फ़ॉन्ट छोटा वा सभी के लिए दृश्यमान हो ।