दर्द के बहाने जिंदा रहने के सहारे मिल जाते है अक्सर ख्वाबों में उनके होंठों के किनारे मिल जाते हैं लिख जाता हूँ अपने इश्क़ की दास्तान तन्हाई भरी रातों में मेरे शब्दों को आसमान में चमकते हुए सितारे मिल जाते हैं 🧡🌟🧡🌟🧡🌟🧡🌟🧡🌟🧡🌟🧡🌟🧡🌟🧡 ©Sethi Ji 💝 बेवफ़ाई की नीयत 💝 बेवफ़ा हरगिज वोह नहीं उनकी तबियत थी जो हर किसी पर बिगड़ जाए ऐसी उनकी नीयत थी ।।