आसमान भी सुना नजर आता है जाये नजर जहाँ तक हो कोई करिश्मा ऐसा तारे दिन में भी आसमान में उतरे सच लगने लगी किस्मत की मिलने बिछडने की कहानियाँ जिस तरह लोग मिले अनजाने में और अनजाने में दिल से उतरे पिऊंगा शराब में भी मगर साकी दिखा तु ऐसी शराब चढे जिसका नशा ऐसा जो नशा जिंदगी भर ना उतरे सोता हूँ जिस तरह उर्दू के तकीये पे चाहता हूँ बनके शायरी मेरा हर एक दर्द किसी कागज पे उतरे "सोता हूँ जिस तरह उर्दू के तकीये पे चाहता हूँ बनके शायरी मेरा हर एक दर्द किसी कागज पे उतरे " #pain #poetry #shayari #kiransuryawanshi #urdu #hindi #thursdaythoughts #zindagi