Nojoto: Largest Storytelling Platform

बचपन और माँ वो भी क्या दिन थे जब ना धूप की फिक्र

बचपन और माँ  वो भी क्या दिन थे जब ना धूप की फिक्र होती थी ना गरमी की जब यूँ पसीने से लथपथ बेधड़क खुली सड़कों पर भाग रहे होते थे और जब कदम लड़खड़ा जाते थे  और हम गिर पड़ते थे तो चोट से ज्यादा डर कपड़े गन्दे होने का होता था के कही घर जा कर माँ कि डाट ना सुननी पड़े वो भी क्या दिन थे जब माँ की डाट से डरते थे। जब माँ की डाट से ही पढ़ते थे। आज माँ डाटटी नहीं सिर्फ प्यार करती है। आज हम इतने बड़े हो गए हैं कि माँ के बिना कहें हीं पड़ लेते है माँ के बिना कहें हीं समझ जाते है जब गिरते हैं किसी राह में तो माँ को बिना बताएं हीं सम्भल जाते है क्योंकि डरते हैं कहीं हमारी माँ हमारी फिक्र से और बीमार ना हो जाए। जाने कहां गया वो बचपन वो बेफिक्र मस्ती वाले दिन-रात अब तो बहुत खुशी मिलती हैं खा कर माँ कि डाट।। #बचपनकीयादे
बचपन और माँ  वो भी क्या दिन थे जब ना धूप की फिक्र होती थी ना गरमी की जब यूँ पसीने से लथपथ बेधड़क खुली सड़कों पर भाग रहे होते थे और जब कदम लड़खड़ा जाते थे  और हम गिर पड़ते थे तो चोट से ज्यादा डर कपड़े गन्दे होने का होता था के कही घर जा कर माँ कि डाट ना सुननी पड़े वो भी क्या दिन थे जब माँ की डाट से डरते थे। जब माँ की डाट से ही पढ़ते थे। आज माँ डाटटी नहीं सिर्फ प्यार करती है। आज हम इतने बड़े हो गए हैं कि माँ के बिना कहें हीं पड़ लेते है माँ के बिना कहें हीं समझ जाते है जब गिरते हैं किसी राह में तो माँ को बिना बताएं हीं सम्भल जाते है क्योंकि डरते हैं कहीं हमारी माँ हमारी फिक्र से और बीमार ना हो जाए। जाने कहां गया वो बचपन वो बेफिक्र मस्ती वाले दिन-रात अब तो बहुत खुशी मिलती हैं खा कर माँ कि डाट।। #बचपनकीयादे
sangeeta5408

SANGEETA

New Creator