गीत - जो होगा देखा जाएगा। ------------------------------- वर्जनाओं से न डरना सीख जाना तुम कभी। सर्जनाओं से न करना मुह छिपाई तुम कभी। वक़्त और हालात से झुकना तुझे ना आएगा! बे-फ़िकर हो चल पड़े जो होगा देखा जाएगा। है कठिन ये राह लेकिन तुम भी तो भीरू नहीं! है लगन जो दिल में तेरे तुझसा कोई धीरू नहीं। हर क़दम छलनी हुआ काँटों से रुक ना पायेगा! बे-ख़ौफ़ हो चल पड़े जो होगा देखा जाएगा। तुम हो प्रहरी धर्म के और राष्ट्र के नायक सदां। सत्य का संधान करना मिथ्य के दाहक सदां। भीड़ बनकर अब नहीं तू और खोना चाहेगा! बे-क़दर हो भूलना मत जो होगा देखा जाएगा। #कोराकाग़ज़ #नववर्ष2022 #विशेषप्रतियोगिता #collabwithकोराकाग़ज़ #कोराकाग़ज़महाप्रतियोगिता #kkपाठक_पुराण_पंछी