Tunnel ये सफर तो तन्हा था ना, फिर ये जो हमसफर सा दिखाई देता है, कौन है? यूं तो लोग सारे जहां के गैर हैं, फिर ये जो अपना सा दिखाई देता है, कौन है? मेरे काँटों भरे इस गुलदान में, वो जो महक रहा है, कौन है? इस मकां का तो दरवाज़ा भी खुला है, फिर ये जो दस्तक दे रहा है, कौन है???... #कौन_है #hindipoetry #shayari #poetry #dosti #love #memories #midnightdiary #midnight #midnightthoughts #poetry_love #yahyabootwala #follow #followforfollow