Nojoto: Largest Storytelling Platform

तो सुनता हूं लौटकर अब तूं यहां आना नहीं,, जा

तो सुनता हूं

लौटकर  अब तूं   यहां  आना नहीं,,

जा चले   यह  शहर   भी  तेरा नहीं,,,,

इससे  पहले   राह   क़दमों  से  हटे,,

अपनी मंज़िल  तूं  भूल जाना  नहीं,,,,

सांस दम भर लेना जब जब दिल करे,,

राहतों के  हो  गए   फ़िर  क्या  नहीं,,,,

कुछ भी मुमक़िन  है  तमन्ना यह  रहे,

श्री ठहर कर भी  कभी  थमना  नहीं,,,,

©Shree Shayar श्री 

#aahat
तो सुनता हूं

लौटकर  अब तूं   यहां  आना नहीं,,

जा चले   यह  शहर   भी  तेरा नहीं,,,,

इससे  पहले   राह   क़दमों  से  हटे,,

अपनी मंज़िल  तूं  भूल जाना  नहीं,,,,

सांस दम भर लेना जब जब दिल करे,,

राहतों के  हो  गए   फ़िर  क्या  नहीं,,,,

कुछ भी मुमक़िन  है  तमन्ना यह  रहे,

श्री ठहर कर भी  कभी  थमना  नहीं,,,,

©Shree Shayar श्री 

#aahat
pranaydevtare3297

Shree Shayar

New Creator