अब आबोहवा में फैल गया है यह शैतान मेरे शहर को शहर नहीं छोड़ा बना दीया शमशान हर दिन संक्रमण का तांडव कर मचा दिया मौत का कोहराम नहीं बचा इससे बच्चा बूढ़ा और ना ही जवान आखिर कैसे मचा रखा है यह बिना हवा का तूफान 🌝प्रतियोगिता- 206🌝 ✨✨आज की रचना के लिए हमारा शब्द है ⤵️ 🌹"क़ोहराम"🌹 🌟 विषय के शब्द रचना में होना अनिवार्य नहीं है I कृप्या केवल मर्यादित शब्दों का प्रयोग कर अपनी रचना को उत्कृष्ट बनाएं I