#श्रृद्धांजलि प्रहरी भारत के महावीर हे श्रेष्ठ वीर हे राष्ट्र वीर बलिदान याद कर लो इनका आ जायेगा नयनों से नीर सूखी रोटी खा लेते हैं नहीं कामना कोई मिले खीर रण चण्डी का खप्पर भरते हैं रख देते हैं दुश्मन को चीर अग्नि सा तपिश मरूस्थल हो चाहे हिमराज हिमालय हो तत्पर हर क्षण हैं रक्षा को धारण करते हृदय में धीर वक्ष सामना करते हैं जब चलते हैं शत्रु के तीर शमशीर उठा ये लड़ते हैं हरते भारत माता की पीर सर्वस्व समर्पण करते हैं तन मन धन अपने जीवन का घरवालों को बस मिलते हैं तिरंगे में लिपटे शरीर #समर्पण#बलिदान#राष्ट#वीर#मांभारती#yqdidi#yqbaba