Nojoto: Largest Storytelling Platform

White **बहुत खूबसूरत हैं जहां ** बहुत खूबसूरत हैं

White **बहुत खूबसूरत हैं जहां **

बहुत खूबसूरत हैं जहां,  
यहां की वादियां और आसमां।  
फूलों की महक में बसी है सादगी,  
हवाओं में भी है प्यार की खुशबू,  
जो महसूस किया दिल ने यहां,  
वो और कहीं नहीं, बस इस जहां में है।  

रात की चांदनी और दिन का उजाला,  
संग में चलता है वक्त का प्याला।  
कभी हंसी की लहरें, कभी ग़म की फुहार,  
इस जहां का हर रंग है अनोखा,  
कभी खुशी, कभी उदासी,  
हर लम्हा है खास, हर पल है प्यार।  

इस खूबसूरत जहां में,  
दिल की बातें दिल में रह जाती हैं।  
कुछ ख्वाहिशें पूरी होती हैं,  
कुछ अधूरी रह जाती हैं।  
फिर भी इस जहां की ये बात है,  
जो उसे खूबसूरत बनाती है।  

जो मिला है इस जहां में,  
वो यादें बनकर दिल में बस जाता है।  
जो छूट गया, वो ख्वाब बनकर,  
कभी आंखों में आंसू, कभी होठों पर मुस्कान लाता है।  
इस जहां की हर बात में है कुछ खास,  
बहुत खूबसूरत है ये जहां,  
हर पल इसमें है अनगिनत एहसास।

©chandan kumar
  #Thinking **बहुत खूबसूरत हैं जहां **# प्रेरणादायी कविता हिंदी कविताएं हिंदी कविता कविता कोश#khubsurat #Jaha #saadgi #Aasmaan

#Thinking **बहुत खूबसूरत हैं जहां **# प्रेरणादायी कविता हिंदी कविताएं हिंदी कविता कविता कोशkhubsurat #Jaha #saadgi #Aasmaan

108 Views