#tum_aur_holi रंग अनेकों है इस गुलिस्ता में मगर कोई तुमसा नहीं है , रंग कौन सा लगाऊं तुमको जो तुम्हारे चेहरे पर नहीं हैं । गुलाबी है आंखें तुम्हारी लाल होठ और नीली सी मुस्कान है, अतरंगी नज़ाकत वाली मानो कि तुम में नूरें हजार हैं। तुम्हारी जुल्फें खुले तो लगे कि आसमान में उड़ते गुलाल हैं, आंखों का नशा ऐसा कि जो भांग से ज्यादा असरदार है। वैसे यह फागुन की होली तो साल में आती है एक बार है , जो हो तुम शामिल जिंदगी में तो लगे जिंदगी में होली बेशुमार है ।। ©nazm_e_areen #Happy_holi #tum_aur_holi #MTC_mate @maitumaurchai @nazm_e_areen