Nojoto: Largest Storytelling Platform

मेरी प्यारी बहना, तू सदा ही फूलों सी मुस्कुरात





मेरी प्यारी बहना, तू सदा ही फूलों सी मुस्कुराती रहना।
तू ही तो है, मेरे जीवन का सबसे प्यारा अनमोल गहना।

तेरा सुंदर सा प्यारा मुखड़ा, मुझे लगता है चांद का टुकड़ा।
जीवन में ऊंचाइयों को छूना और सबका नाम रोशन करना।

अपने जीवन के गम हो या खुशी, बस मुझसे ही बांट लेना।
कह कर अपने दिल की सारी बातें, मन को हल्का कर लेना।

जीवन में यूं ही सदा लड़ना-झगड़ना, हंसी-ठिठोली करती रहना।
जीवन रहे तेरा हमेशा खुशियों से भरा, तू कभी उदास ना होना।
-"Ek Soch"


 सम रूल्स 

** यह प्रतियोगिता नौ है ।

** कोलैब ऑक्शन कृपया ऑफ करें आप लोग कोलैब करने के बाद । 

** समय - दोपहर के 02 : 00 बजे तक कोलैब कर सकते हैं ।




मेरी प्यारी बहना, तू सदा ही फूलों सी मुस्कुराती रहना।
तू ही तो है, मेरे जीवन का सबसे प्यारा अनमोल गहना।

तेरा सुंदर सा प्यारा मुखड़ा, मुझे लगता है चांद का टुकड़ा।
जीवन में ऊंचाइयों को छूना और सबका नाम रोशन करना।

अपने जीवन के गम हो या खुशी, बस मुझसे ही बांट लेना।
कह कर अपने दिल की सारी बातें, मन को हल्का कर लेना।

जीवन में यूं ही सदा लड़ना-झगड़ना, हंसी-ठिठोली करती रहना।
जीवन रहे तेरा हमेशा खुशियों से भरा, तू कभी उदास ना होना।
-"Ek Soch"


 सम रूल्स 

** यह प्रतियोगिता नौ है ।

** कोलैब ऑक्शन कृपया ऑफ करें आप लोग कोलैब करने के बाद । 

** समय - दोपहर के 02 : 00 बजे तक कोलैब कर सकते हैं ।