जन्मदिन विशेष आज आपके #जन्मदिवस पर इतना - सा मैं कह जाऊँ। साथ तुम्हारे जीवन पथ पर यू ही अविरत चलना चाहूँ। संग तुम्हारे #संघ चले हम, #राष्ट्र भाव को पहचाना। ज्ञान और विज्ञान कहे क्या, सब फिर तुम्हीं से है जाना। कबड्डी का मैदान हों या हो अंकों की उड़ान। लेख का सृजन हो, या हो काव्य की चढान। #राष्ट्र का गुणगान या फिर #हिंदुत्व का बखान। क्रिकेट से राजनीति तक , हर क्षेत्र का है तुमकों ज्ञान। ##मोदी भक्त कहा जा सकता , पर कहना यह अनुचित है। झूठ भरे इस दौर में अब भी, सत्य जरा संकुचित है। तन समर्पित, मन समर्पित , राष्ट्र हित हेतु सब अर्पित। भाव लें कर इस तपन में, तप सदा करते रहो। तुम सदा बढ़ते रहो, पथ सदा गढ़ते रहो........👍 ✍️स्नेहाकांक्षी अनुज गौतम