Nojoto: Largest Storytelling Platform

White तेरी भीगी लटों से टपकता पानी, जमीं पे इश्क़

White  तेरी भीगी लटों से टपकता पानी,
जमीं पे इश्क़ की दास्ताँ लिखे..!

विश्व सुंदरी नज़र आये नैनों को,
रैनों को प्रकाश की पराकाष्टा दिखे..!

मासूमियत झलके छलके जाम इश्क़ का,
नूर चेहरे पे सादगीपूर्ण अवस्था लिखे..!

नई नई शायरियों में तेरे हुस्न के चर्चे,
आहिस्ता आहिस्ता दिल के अख़बार पे दिखे..!

भावुक पल ख़ूबसूरत कल,
हरपल ज़िन्दगानी की रवानी लिखे..!

ख़ुद आसमाँ तुझे बना कर अपना चाँद,
तेरी मोहब्बत में महबूब हम मुफ़्त में बिके..!

©SHIVA KANT(Shayar)
  #Romantic #mahboob