Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक नारि प्रेम मे पुरुष के पैरों मे गिर जाती हैं!

एक नारि प्रेम मे पुरुष 
के पैरों मे गिर जाती हैं! 

और क्रोधित हो तो 
पुरुष को पैरों मै गीरा देती है!

कोन कहता है की नारी कमजोर होती है !
पद्मिनि जैसी नारि पति को अभय दान देती है !
 
दुश्मन छु ना पये बदन उसका,
वो खुद के बदन को आग मै डाल् देती है !

वो खुद राख बन जाती है, 
ओर पापी के ईरादे  को भी राख मे मिला देती है!

एक नारी का स्वाभिमान खुद के
 जीवन से महंगा होता है ,
क्या किमत होती है स्वाभिमान कि ?
वो खुद को राख कर संसार को बताती है! 

एक स्वाभिमानी  नारी जब सती हो जाती ,
अंत  में माँ के रुप मे "अमर" हो जाती है !
और पुरे संसार भर मे "माँ"के रुप मे पुजी जाती है!

कोन केहता है कि नारी कमजोर होती है
पद्मिनी जैसी नारी पती को अभय दान देती है!


insta :- @rkcreationrk15

©Karan chauhan स्वभीमानी नारी #Hindi#poetry #poet 
follow me on insta #rkcreationrk15  Ambika Jha Monika rathee Sultana Malek shayeristic sad girl❤👨‍🚀 jaya tiwary
एक नारि प्रेम मे पुरुष 
के पैरों मे गिर जाती हैं! 

और क्रोधित हो तो 
पुरुष को पैरों मै गीरा देती है!

कोन कहता है की नारी कमजोर होती है !
पद्मिनि जैसी नारि पति को अभय दान देती है !
 
दुश्मन छु ना पये बदन उसका,
वो खुद के बदन को आग मै डाल् देती है !

वो खुद राख बन जाती है, 
ओर पापी के ईरादे  को भी राख मे मिला देती है!

एक नारी का स्वाभिमान खुद के
 जीवन से महंगा होता है ,
क्या किमत होती है स्वाभिमान कि ?
वो खुद को राख कर संसार को बताती है! 

एक स्वाभिमानी  नारी जब सती हो जाती ,
अंत  में माँ के रुप मे "अमर" हो जाती है !
और पुरे संसार भर मे "माँ"के रुप मे पुजी जाती है!

कोन केहता है कि नारी कमजोर होती है
पद्मिनी जैसी नारी पती को अभय दान देती है!


insta :- @rkcreationrk15

©Karan chauhan स्वभीमानी नारी #Hindi#poetry #poet 
follow me on insta #rkcreationrk15  Ambika Jha Monika rathee Sultana Malek shayeristic sad girl❤👨‍🚀 jaya tiwary