मुहौब्बत तो सभी करते है जमाने में। पर शिद्दत हो मुहौब्बत में, ये आज कल दिखता कम है। और जहां सच्ची मुहौब्बत है। जाके देख लो वहां, बंदे कि आंखे नम हैं। पर ये सच्चाई नहीं है मुहौब्बत की। यहां सच्चा प्यार तो किसी ने किया ही नही। अरे ये तो खुदा का इनायत है। जो हमने पाना तो चाहा, पर कभी किसी को दिया नही। #mauhabbat #ishq