Nojoto: Largest Storytelling Platform

भगत सिंह जैसा स्वतंत्रता सैनानी, हुआ न पैदा दूजा ह

भगत सिंह जैसा स्वतंत्रता सैनानी,
हुआ न पैदा दूजा है..!

उनको मैं आदर्श मानता,
देश भी करता पूजा है..!

देश पर जिनका क़र्ज़ है,
आज़ादी की नींव रख निभाया फ़र्ज़ है..!

इंक़लाब ज़िंदाबाद हो,
देश गुलामी से आज़ाद हो..!

उनका सपना ये था,
अपना देश शहज़ाद हो..!

देश को गुलामी से उभारा है,
अंग्रेज भी उनसे हारा है..!

देश को उनके इस बलिदान पर नाज़ है,
हर वीर बहादुर की जो उच्चतम आवाज़ हैं..!

सलाम तुम्हें है शहीद-ए-आजम,
हम करते तुम पर अभिमान हैं..!

तुमसे ही तो देश की अपने,
आन बान और शान है..!

शहीद हुए जो देश की ख़ातिर,
नतमस्तक पूरा हिंदुस्तान है..!

©SHIVA KANT
  #CityWinter #bhagatsinghfan