वृद्धावस्था हमारे जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। यह बताता है कि अहंकार की तुलना में रिश्ते अधिक महत्वपूर्ण हैं। इससे हमें अहसास होता है कि हम कहां गलत थे.. कहां अभिमानी थे । यह हमें सरल और कोमल हृदय वाला बनाता है। यह हमें एहसास दिलाता है कि जीवन क्षण भंगुर है। यह जवानी के घमंड को कुचलता है। हम महसूस करते हैं कि हमें जीवन के लिए केवल पैसे की ज़रूरत नहीं है। बुढ़ापे का इंतजार क्यों? #lifequotes #inspiration #motivation #hope #oldage #oldpeople #oldagelove #lessons