जिन्दगी इतनी भी उदास नही है जितना लोगों ने बना रखा है जिन्दगी से तंग होकर जान देने वाले लोगों ने तो ईसे खेल समझ रखा है मौत तो सभी को आनेवाली है एक दिन पर उसके डर से आज जीना छोड़ कर अपने आप को ही बेवजह डरा रखा है शायद ईन लोगों को अपनों की फिक्र नही इसलिए ही खुद ख़ामोश और उदास बन अपनों को ही उदास बना रखा है अरे ये जीना भी क्या जीना है? इससे अच्छा तुम चेहरे पर हँसी लेकर दिल में प्रेम लेकर निकल पड़ो खुशियाँ बाँटने ये उदासी में क्या रखा है माना कि बुरा वक़्त सभी का आता है जो रूलाता,ड़राता और तड़पाता है साथ में बहुत कुछ सिखाता भी है तो इससे डरने में क्या रखा है Really lyf itni kharab nahi jitna log sad status laga kar dikhate hai😊 #collabwithकोराकाग़ज़ #tigreess #kkकविसम्मेलन #विशेषप्रतियोगिता #कोराकाग़ज़ #kktigressgirl