Nojoto: Largest Storytelling Platform

जिन्दगी इतनी भी उदास नही है जितना लोगों ने बना रखा

जिन्दगी इतनी भी उदास नही है जितना लोगों ने बना रखा है
जिन्दगी से तंग होकर जान देने वाले लोगों ने तो ईसे खेल समझ रखा है

मौत तो सभी को आनेवाली है एक दिन पर उसके डर से
आज जीना छोड़ कर अपने आप को ही बेवजह डरा रखा है

शायद ईन लोगों को अपनों की फिक्र नही इसलिए ही खुद 
ख़ामोश और उदास बन अपनों को ही उदास बना रखा है

अरे ये जीना भी क्या जीना है? इससे अच्छा तुम चेहरे पर हँसी लेकर
दिल में प्रेम लेकर निकल पड़ो खुशियाँ बाँटने ये उदासी में क्या रखा है

माना कि बुरा वक़्त सभी का आता है जो रूलाता,ड़राता और 
तड़पाता है साथ में बहुत कुछ सिखाता भी है तो इससे डरने में क्या रखा है
     Really lyf itni kharab nahi jitna log sad status laga kar dikhate hai😊

#collabwithकोराकाग़ज़ 
#tigreess 
#kkकविसम्मेलन 
#विशेषप्रतियोगिता 
#कोराकाग़ज़ 
#kktigressgirl
जिन्दगी इतनी भी उदास नही है जितना लोगों ने बना रखा है
जिन्दगी से तंग होकर जान देने वाले लोगों ने तो ईसे खेल समझ रखा है

मौत तो सभी को आनेवाली है एक दिन पर उसके डर से
आज जीना छोड़ कर अपने आप को ही बेवजह डरा रखा है

शायद ईन लोगों को अपनों की फिक्र नही इसलिए ही खुद 
ख़ामोश और उदास बन अपनों को ही उदास बना रखा है

अरे ये जीना भी क्या जीना है? इससे अच्छा तुम चेहरे पर हँसी लेकर
दिल में प्रेम लेकर निकल पड़ो खुशियाँ बाँटने ये उदासी में क्या रखा है

माना कि बुरा वक़्त सभी का आता है जो रूलाता,ड़राता और 
तड़पाता है साथ में बहुत कुछ सिखाता भी है तो इससे डरने में क्या रखा है
     Really lyf itni kharab nahi jitna log sad status laga kar dikhate hai😊

#collabwithकोराकाग़ज़ 
#tigreess 
#kkकविसम्मेलन 
#विशेषप्रतियोगिता 
#कोराकाग़ज़ 
#kktigressgirl
22jagrutivagh5774

jagruti vagh

New Creator